मुंबई, 7 फरवरी (आईएएनएस)। फिल्म अभिनेता दिव्येंदु शर्मा का कहना है कि एआईबी नॉकआउट वीडियो को लेकर शुरू हुए विवाद का कारण दो पीढ़ियों के बीच का अंतर हो सकता है।
एआईबी (ऑल इंडिया बकचोद), हास्य कलाकारों का एक समूह है, जिन्होंने दो महीने पहले मुंबई में एक हास्य कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसमें बॉलीवुड के फिल्मकार करन जौहर, अभिनेता रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर शामिल थे।
यूट्यूब पर 28 जनवरी को तीन हिस्सों में साझा किए गए कार्यक्रम का वीडियो इंटरनेट पर चर्चा और विवाद का विषय बना।
दिव्येंदु ने गुरुवार को यहां एक कार्यक्रम में कहा, “यदि अर्जुन और रणवीर को एआईबी की टीम द्वारा उनके ऊपर बनाए गए मजाक से कोई परेशानी नहीं है, तो मुझे नहीं लगता दूसरों को होनी चाहिए.. मुझे नहीं लगता कि यह कोई बड़ा मुद्दा है। हो सकता है कि दो पीढ़ियों के बीच के अंतर के कारण यह दिक्कत हो कि कुछ को यह पसंद आया और कुछ को नहीं।”
कार्यक्रम के दौरान अश्लील मजाक को लेकर की गई शिकायत पर महाराष्ट्र शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री विनोद तावड़े द्वारा जांच के आदेश जारी किए जाने के बाद एआईबी ने मंगलवार को यूट्यूब से वीडियो हटा ली।