इंदौर- मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। राज्य के इंदौर में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं। इनमें से एक की मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से बीमार है। शहर में कोरोना के नए मामले सामने आने से लोगों की चिंता बढ़ गई है।
इंदौर के अरविंदो अस्पताल में बीते दिनों 74 वर्ष की एक महिला इन्फ्लूएंजा और गले में दर्द समेत कई स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से एडमिट हुई थी। अस्पताल मे सर्दी, खांसी, गले में दर्द और बुखार के मरीजों के लिए निर्धारित फ्लू पैनल ने जब महिला की जांच की, तो महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई।
अन्य बीमारियां होने के कारण महिला के अंगों ने काम करना बंद कर दिया और मंगलवार को महिला की मौत हो गई। महिला के अलावा देवास के एक युवक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। युवक के फेफड़ों में इंफेक्शन है। इस मामले में इंदौर के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी ने तत्काल देवास स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया है।