जबलपुर– मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। बताया का रहा है कि सभी लोग चरगंवा से जबलपुर आ रहे थे।
हादसा जबलपुर से करीब 45 किलोमीटर दूर चरगंवा थाना क्षेत्र का है। यहां सोमती नदी में पुल से स्कॉर्पियो नीचे गिर गई। हादसे की जानकारी मिलते ही चरगंवा थाना प्रभारी अभिषेक प्यासी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्कॉर्पियो नंबर MP04 BA 6954 में फंसे लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें बाहर निकाला।
स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने कार की बॉडी को सब्बल से फैलाया और अंदर फंसे दो लोगों को बाहर निकाला। दोनों घायल बोलने की हालत में नहीं थे। घायलों में 35 वर्षीय मनोज प्रताप पुत्र गोविंद पटेल निवासी चौकीताल और 36 वर्षीय जितेंद्र लोधी पुत्र नारायण पटेल लोधी निवासी चौकीताल शामिल हैं।