मुंबई – 26/11 के आतंकी हमलों की साजिश रचने के आरोपी भारत का मोस्ट वांटेड तहव्वुर हुसैन राणा कुछ ही घंटों में भारत में होगा. राष्ट्रीय जांच एजेंसी और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग की एक संयुक्त टीम उसे अमेरिका से भारत ला रही है. राणा ने अपने प्रत्यर्पण को रोकने के लिए सभी कानूनी रास्ते आजमाए थे लेकिन वह कामयाब नहीं हुआ. बुधवार, 9 अप्रैल की शाम को एक विशेष विमान राणा को लेकर अमेरिका से रवाना हुआ.
राणा के दिल्ली पहुंचते ही उसे तुरंत राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उसे दिल्ली की एक अदालत में पेश किए जाने की संभावना है. राणा पर मुंबई हमले की आपराधिक साजिश रचने, भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने, हत्या और जालसाजी और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं.