भोपाल– बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री एक बार फिर विवादों में हैं। शास्त्री ने मध्य प्रदेश की गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को देश-विरोधी करार देते हुए विदेशी ताकतों से फंडिंग लेने के आरोप हैं। शास्त्री के इस बयान के खिलाफ अब GGP ने मोर्चा खोला दिया है। पार्टी ने शास्त्री को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
दरअसल, सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो आदिवासी समाज सम्मेलन का बताया जा रहा है। वीडियो में एक महिला खड़ी होती है और कहती है कि हमारे समाज की गोंड पार्टी राम को नहीं मानती है और रामायण भी जला दी है। यह सुनते ही धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जो इस तरह का काम कर रही है, उसके पीछे देश-विरोधी ताकतें हैं जो राम-विरोधी हैं।
इस बयान के सामने आने के बाद जीजीपी पार्टी ने शास्त्री को ढोंगी और संविधान से अनजान बताया है। GGP के नेता राधेश्याम काकोड़िया ने उक्त महिला और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बीच हुई इस बातचीत को आपत्तिजनक बताते हुए मांग की है कि इन दोनों के खिलाफ प्रशासन को कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि संविधान किसी को जबरन किसी की पूजा पद्धति पालन करने के लिए बाध्य नहीं करता। जीजीपी नेता का कहना है कि धीरेंद्र शास्त्री ने अपने बयान से आदिवासी समाज को ठेस पहुंचाई है। हमारी पार्टी 32 सालों से जल, जंगल, जमीन की लड़ाई लड़ रही है। ऐसी पार्टी के खिलाफ हिंदू-विरोधी ताकतों से फंडिंग का आरोप लगाना पूरी तरह गलत है। काकोड़िया ने धीरेंद्र शास्त्री को ढोंगी बाबा बताते हुए कहा कि यह ना तो भारत के संविधान को जानते हैं और ना ही देश की अखंडता को। ऐसे बाबा का हम सभी को मिलकर विरोध करना चाहिए।