नई दिल्ली-दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी चारों खाने चित हो गई। पार्टी के शीर्ष नेता अरविंद केजरीवाल सहित नंबर दो के नेता मनीष सिसोदिया व अन्य दिग्गज अपनी सीट तक बचाने में नाकाम रहे। दिल्ली में करारी शिकस्त के बाद AAP के पास अब पंजाब में सरकार बचाने की चुनौती है। इसी बीच कांग्रेस ने AAP के 30 विधायकों के संपर्क में होने का दावा किया है।
राज्य में कांग्रेस के नेता और विधानसभा में एलओपी प्रताप सिंह बाजवा ने अब दावा किया है कि आप के 30 विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं। वहीं, कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी दावा किया है कि पंजाब में भगवंत मान की सरकार जाने वाली है। उन्होंने कहा कि पंजाब में मान की सरकार जाने वाली है, मध्यावधि चुनाव होने वाले हैं। दो महीने में पूरा खेल सामने आ जाएगा।