दिल्ली-उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है. उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर के साथ हरियाणा-पंजाब कड़ाके की ठंड के चपेट में हैं. मौसम विभाग ने 10 से 12 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है.
राजधानी दिल्ली में 9 जनवरी गुरुवार को सुबह 6 बजे तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. भीषण कोहरे के चलते भारी संख्या में ट्रेनें प्रभावित हैं. कई मुख्य ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और कई अपने निर्धारित समय से कई घंटे विलंब से चल रही हैं. आईएमडी के अनुसार आने वाले दिनों में अभी गलन और बढ़ेगी.