भोपाल– मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बाग सेवनिया इलाके में अतिक्रमण हटाने के दौरान विवाद हो गया। पुलिस के सामने ही एक महिला निगमकर्मी को अतिक्रमणकारियों ने थप्पड़ जड़ दिए। सब्जी वालों ने भी खुद ही अपना ठेला पलटा दिया। मामले में थाने में शिकायत की गई है। घटना का निगमकर्मी विरोध कर रहे हैं।
मामला मंगलवार देर शाम का है। जिसका वीडियो बुधवार को सामने आया है। अतिक्रमण प्रभारी प्रीतेश गर्ग ने बताया कि बाग सेवनिया के ओमनगर में सड़क पर ही सब्जी के ठेले लग रहे हैं। इस वजह से रहवासियों को सड़क से गुजरने में दिक्कत हो रही है।
आवागमन बाधित होने की शिकायत सीएम और महापौर हेल्पलाइन में रहवासियों द्वारा की गई थी। दो दिन पहले टीम ने ठेले हटाने की समझाइश दी थी। जब अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो निगम की टीम पुलिस के साथ मौके पर पहुंची थी। इसी दौरान लोगों ने विवाद किया और निगम कर्मचारी आशा के साथ मारपीट की गई।