गाजा-गाजा पट्टी में इजरायली हमलों में कम से कम 24 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। फिलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, बुधवार को इजरायली लड़ाकू विमानों ने उत्तरी गाजा के बेत हनौन शहर में एक घर पर एयर स्ट्राइक की।
गाजा में सिविल डिफेंस के प्रवक्ता महमूद बसल ने सिन्हुआ को बताया कि हमले में दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हुई तथा कई अन्य अभी भी मलबे के नीचे लापता हैं।
उत्तरी गाजा में एक अलग घटना में, जबालिया क्षेत्र में फिलिस्तीनियों की एक सभा को निशाना बनाकर एक इजरायली ड्रोन ने हमला किया किया। हमले में दो और लोग मारे गए और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक उत्तरी गाजा स्थित अल-अवदा अस्पताल ने एक बयान में कहा कि तड़के बेत लाहिया शहर में एक इमारत पर इजरायली एयर स्ट्राइक में एक पैरामेडिक की मौत हो गई।