दिल्ली के मुख्यमंत्री अतिशी ने रविवार को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि रोहिंग्याओं को दिल्ली में बसाने की जिम्मेदारी पूरी तरह से केंद्रीय सरकार की है. उन्होंने कहा कि पुरी या तो पहले झूठ बोल रहे थे या अब झूठ बोल रहे हैं. अतिशी के अनुसार, दिल्ली में विभिन्न इलाकों में जो रोहिंग्या बसे हैं, वे पूरी तरह से केंद्रीय सरकार की अनुमति से आए हैं.
अतिशी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि रोहिंग्याओं को भारत में अवैध तरीके से प्रवेश करने दिया गया था और वे दिल्ली पहुंचने के लिए छह राज्यों से होकर आए थे. एक बार दिल्ली पहुंचने के बाद, केंद्रीय सरकार ने उन्हें घर दिए और उनके बसने की सुविधा दी. अतिशी का कहना था कि यदि इन लोगों से जुड़ी कोई भी अवैध गतिविधि या संसाधनों का इस्तेमाल हो रहा है, तो उसकी जिम्मेदारी केवल बीजेपी-नेतृत्व वाली केंद्रीय सरकार की है. उन्होंने यह भी कहा कि यह स्थिति पूरी तरह से केंद्रीय सरकार के कारण है, क्योंकि उन्होंने इस पर राज्य सरकार से परामर्श किए बिना रोहिंग्याओं को दिल्ली में बसने दिया.