शिवपुरी- मध्य प्रदेश में दलित-आदिवासियों के साथ अत्याचार की घटनाएं नहीं थम रही है। शिवपुरी से दलित अत्याचार का एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां दबंगों ने मामूली बात पर एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी तबतक दलित के ऊपर लाठियां बरसाते रहे जबतक उसने दम नहीं तोड़।
मामला शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाने के तहत आने वाले इंदरगढ़ गांव का है। ग्वालियर का रहने वाला 27 वर्षीय विष्णु जाटव अपने मामा के यहां आया हुआ था। इसी दौरान वह 26 नवम्बर को खेत में पानी लगा रहा था। खेत में पानी लगाने के दौरान अचानक से सरपंच पदम सिंह धाकड़ और उसके परिजन भी मृतक के मामा के खेत पर पहुंच गए।
इस दौरान सरपंच और उसके परिजन पहले तो युवक के साथ गाली-गलौज करते है। वहीं, जब उसने विरोध किया तो वह युवक को लाठी-डंडों से बुरी तरह से पीट देते है। वह तबतक डंडे बरसाते हैं जबतक युवक का शरीर शांत नहीं पड़ जाता। घटना की जानकारी मिलने पर युवक के रिश्तेदार आनन-फानन में उसे शिवपुरी मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई है।
घटना के बाद से ही पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, परिजन आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग कर रहे हैं। सुभाषपुरा थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने कहा कि मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर सरपंच और उसके आठ परिजनों पर हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।