राजगढ़-मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार में राज्यमंत्री गौतम टेटवाल अक्सर किसी न किसी घटना को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने पार्टी लाइन से हटकर अपने क्षेत्र में सद्भावना की एक बेहतरीन मिसाल पेश की है। जिसमें वे अजान के वक्त सिर्फ रुके ही नहीं बल्कि मतलब भी समझाते हुए नजर आ रहे हैं।
अजान सुनते ही मंत्री टेटवाल ने अपना भाषण उसी वक्त रोक दिया और उन्होंने मौन धारण कर लिया। मौके पर मौजूद लोग शुरू में कुछ समझ नहीं पाए कि क्या हुआ। हालांकि, जैसे-जैसे अन्य लोगों को भी अजान की आवाज सुनाई दी वे समझ गए कि, मंत्री टेटवाल अजान के अदब और एहतेराम में खामोश हुए हैं।
अजान संपन्न होने के उपरांत उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘वो कहता है कि उससे डरो वो एक है। नेक काम करो।’ इसके बाद उन्होंने संस्कृत का एक श्लोक ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्’ श्लोक का उच्चारण किया। उन्होंने हुए कहा कि दुनिया में सब लोग सुखी रहें, निरोगी रहें, शांति से रहें, ये वो (ईश्वर) भी कह रहा है और हम भी कह रहे हैं। लेकिन सुनने वाले सुन नहीं रहे हैं।