तेलंगाना – जब से जाने-माने उद्योगपति गौतम अडानी पर अमेरिकी निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने और भारत में अधिकारियों को रिश्वत देने के आरोप लगा है, तभी से राजनीतिक हलचल तेज है. विपक्षी पार्टी कांग्रेस लगातार अडाणी ग्रुप और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमलावर है. वहीं, अब तेलंगाना सरकार ने भी अडानी ग्रुप मामले की सियासत के बीच एक बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने अडानी ग्रुप के द्वारा दिए गए 100 करोड़ रुपये स्वीकार नहीं करने का फैसला किया है.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए.रेवंत रेड्डी ने सोमवार को कहा, कि राज्य सरकार यहां स्थापित की जा रही ‘यंग इंडिया स्किल यूनिवर्सिटी’ के लिए अदाणी समूह के 100 करोड़ रुपये के दान को स्वीकार नहीं करेगी. उन्होंने एक मीडिया सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यह निर्णय इसलिए लिया गया. क्योंकि अडानी की घोषणा से ‘अनावश्यक चर्चा’ को बढ़ावा मिला कि यदि दान स्वीकार कर लिया गया, तो यह राज्य सरकार या मुख्यमंत्री के पक्ष में प्रतीत हो सकता है.