वैदिक पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 26 नवंबर को 1 बजकर 1 एएम पर शुरू होगी और इसका समापन 27 नवंबर को सुबह 3 बजकर 47 मिनट पर होगा. उदयातिथि के अनुसार इस साल उत्पन्ना एकादशी का व्रत 26 नवंबर 2024, मंगलवार को रखा जाएगा.
पंचांग के अनुसार उत्पन्ना एकादशी के दिन यानि 26 नवंबर को सुबह 5 बजकर 5 मिनट से लेकर सुबज 5 बजकर 59 मिनट तक ब्रह्म मुहूर्त रहेगा जिसे बहुत ही शुभ माना जाता है. वहीं सुबह 11 बजकर 47 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक अभिजित मुहूर्त रहेगा. इस मुहूर्त में पूजा करना शुभ होता है.