दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के अन्य राज्यों में घने कोहरे के साथ ठंड शुरू हो गई है. मंगलवार को भी दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और यूपी के कुछ जिलों में सुबह के समय बेहद कम विजिबिलिटी दर्ज की गई. दिल्ली में तो कोहरे और ठंड के साथ ही प्रदूषण का ट्रिपल अटैक दिख रहा है.
राष्ट्रीय राजधानी के ज्यादातर इलाकों में धुंध और कोहरा छाने से सर्दी बढ़ गई है. वहीं, लोगों पर प्रदूषण की मार भी पड़ रही है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को बहुत अधिक खराब हो गई और द्वारका, मुंडका तथा नजफगढ़ जैसे क्षेत्रों में दोपहर के समय अधिकतम वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 500 दर्ज किया गया,