नोएडा– दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा के स्कूल कल, 19 नवंबर से सभी छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करेंग. दिल्ली सरकार ने कक्षा 9 और 11 तक के लिए भौतिक कक्षाओं को रोकने के बाद आज कक्षा 10 और 12 के लिए निर्णय की घोषणा की. जबकि दिल्ली सरकार ने ऑनलाइन कक्षाओं के लिए अंतिम तारीख की घोषणा नहीं की है, नोएडा और गुरुग्राम ने 23 नवंबर तक भौतिक कक्षाएं बंद कर दी हैं.
सुप्रीम कोर्ट की तरफ से दिल्ली-एनसीआर में खतरनाक प्रदूषण के स्तर के बीच राज्यों को ऑनलाइन कक्षाएं चलाने पर विचार करने का निर्देश देने के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, सोमवार शाम को दिल्ली का 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 493 दर्ज किया गया, जो इस सीजन का अब तक का सबसे खराब स्तर है.