धनबाद -झारखंड के धनबाद जिले की निरसा विधानसभा सीट पर मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को ‘नुकसान’ उठाना पड़ गया। चुनावी सभा में भीड़-भाड़ के बीच किसी ने उनका वॉलेट चुरा लिया। सभा के दौरान मंच के संचालक बार-बार माइक से अनाउंसमेंट कर उनका वॉलेट लौटाने की अपील करते रहे। हालांकि, वॉलेट वापस नहीं मिला।
मिथुन चक्रवर्ती मंगलवार को लगातार दूसरे दिन झारखंड के चुनावी दौरे पर पहुंचे थे। इसके पहले सोमवार को उन्होंने कोल्हान प्रमंडल की सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया था। मंगलवार को उन्होंने धनबाद की निरसा सीट पर भाजपा की प्रत्याशी अपर्णा सेन गुप्ता के लिए वोट मांगा। उनकी जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी। लोग उन्हें देखने के लिए छतों के ऊपर और दीवारों पर चढ़ गए।
फिल्म अभिनेता को जनसभा के लिए मंच तक पहुंचने में भीड़ के बीच से गुजरना पड़ा। इसी दौरान किसी ने उनका वॉलेट उड़ा लिया। सभा के पहले मिथुन चक्रवर्ती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी के नेता या कार्यकर्ता के तौर पर झारखंड नहीं आया, बल्कि इसलिए आया हूं कि झारखंड से मुझे प्यार है और मैं इसे विकास की राह पर आगे बढ़ते देखना चाहता हूं।