Thursday , 21 November 2024

Home » भारत » चेक किया गया उद्धव ठाकरे का बैग,ठाकरे का ब्यान क्या मोदी का बैग चेक करेंगे?

चेक किया गया उद्धव ठाकरे का बैग,ठाकरे का ब्यान क्या मोदी का बैग चेक करेंगे?

November 12, 2024 8:54 pm by: Category: भारत Leave a comment A+ / A-

मुंबई-महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। राज्य की सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी। इसी बीच शिवसेना UBT के मुखिया उद्धव ठाकरे का बैग चेक किए जाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर उद्धव ठाकरे ने नाराजगी जाहिर की साथ ही कहा कि क्या नरेंद्र मोदी का बैग चेक किया जाएगा।

उद्धव ठाकरे सोमवार को प्रचार के लिए यवतमाल के वनी एयरपोर्ट पहुंचे। यहां हेलीकॉप्टर से उतरते ही चुनाव आयोग के अधिकारी उनका बैग चेक करने आए, जिसे लेकर उद्धव नाराज हो गए। उद्धव ने अधिकारियों के बैग चेक करने का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो में उद्धव अधिकारियों से मोदी-शाह के बैग चेक करने की मांग करते नजर आए।

उद्धव ठाकरे ने कहा मेरा बैग चेक कर लीजिए। चाहे तो मेरा यूरिन पॉट भी चेक कर लीजिए, लेकिन अब मुझे मोदी के बैग चेक करते हुए भी आप लोगों का वीडियो चाहिए। वहां आप अपनी पूंछ मत झुका देना। आपको जो खोल कर देखना है देख लीजिए। यह वीडियो मैं रिलीज कर रहा हूं। इसके बाद मैं आप लोगों को खोलूंगा।

बता दें कि लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की 48 सीटों में से INDIA गठबंधन को 30 और NDA को 17 सीटें मिलीं। इनमें भाजपा को 9, शिवसेना को 7 और NCP को सिर्फ 1 सीट मिली थी। भाजपा को 23 सीटों का नुकसान हुआ। 2019 के लोकसभा चुनाव से NDA को 41 जबकि 2014 में 42 सीटें मिली थीं।

चेक किया गया उद्धव ठाकरे का बैग,ठाकरे का ब्यान क्या मोदी का बैग चेक करेंगे? Reviewed by on . मुंबई-महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। राज्य की सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी। इसी बीच शिवसेना UBT के म मुंबई-महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। राज्य की सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी। इसी बीच शिवसेना UBT के म Rating: 0

Leave a Comment

You must be logged in to post a comment.

scroll to top