Thursday , 14 November 2024

Home » विश्व » पाकिस्तान के क्वेटा में फिदायीन हमला

पाकिस्तान के क्वेटा में फिदायीन हमला

November 9, 2024 9:59 pm by: Category: विश्व Leave a comment A+ / A-

बलूचिस्तान-पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी बलूचिस्तान में बड़ा धमाका हुआ है। यह बम धमाका क्वेटा के रेलवे स्टेशन के पास हुआ है। बम विस्फोट में 24 लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। पाकिस्तान समाचार चैनल जियो न्यूज के अनुसार, यह विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक पहले हुआ। स्टेशन पर हमेशा की तरह भीड़भाड़ के चलते बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने का अनुमान जताया गया है।

 

पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले की जिम्मेदारी मिलिटेंट ग्रुप बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है। BLA ने कहा कि यह एक सुसाइड अटैक था, जिसका निशाना स्टेशन पर तैनात पुलिस जवान थे। 24 मृतकों में 14 पुलिस के जवान बताए जा रहे हैं। पाकिस्तान के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि इस हमले के पीछे BLA है। लेकिन उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में यह एक सुसाइड ब्लास्ट (फिदायीन हमला) लग रहा है।

पाकिस्तान के क्वेटा में फिदायीन हमला Reviewed by on . बलूचिस्तान-पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी बलूचिस्तान में बड़ा धमाका हुआ है। यह बम धमाका क्वेटा के रेलवे स्टेशन के पास हुआ है। बम विस्फोट में 24 लोगों की मौत हो गई औ बलूचिस्तान-पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी बलूचिस्तान में बड़ा धमाका हुआ है। यह बम धमाका क्वेटा के रेलवे स्टेशन के पास हुआ है। बम विस्फोट में 24 लोगों की मौत हो गई औ Rating: 0

Leave a Comment

You must be logged in to post a comment.

scroll to top