वाशिंगटन– अमेरिका में 47वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की ओर से डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से भारतवंशी कमला हैरिस मैदान में हैं। कमला हैरिस की जीत के लिए भारत में पूजा अर्चना का दौरा जारी है।
कमला हैरिस फिलहाल अमेरिका की उप-राष्ट्रपति हैं, वहीं ट्रम्प 2017 से 2021 तक राष्ट्रपति रह चुके हैं।भारतवंशी कमला हैरिस की जीत के लिए दक्षिण भारत में लोग पूजा कर रहे हैं। दक्षिण भारत के तमिलनाडु में स्थित थुलासेंद्रापुरम नाम का गांव कमला हैरिस की मां का गांव है। उनके नाना पी. वी. गोपालन यहाँ सात दशक पहले रहते थे, उसके बाद वह लगभग 200 किमी दूर चेन्नई शहर में बस गए थे।