Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राज्य का पन्ना » विजयपुर उपचुनाव: निर्वाचन आयोग ने कराहल जनपद सीईओ को हटाया

विजयपुर उपचुनाव: निर्वाचन आयोग ने कराहल जनपद सीईओ को हटाया

October 30, 2024 8:43 pm by: Category: राज्य का पन्ना Leave a comment A+ / A-

विजयपुर- मध्य प्रदेश के विजयपुर और बुधनी में होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। निर्वाचन आयोग ने विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में पदस्थ एक जनपद सीईओ को हटा दिया है। कांग्रेस पार्टी की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है।

 

 

जनपद सीईओ अशोक कुमार शर्मा को चुनाव आयोग के निर्देश पर शासन ने विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के कराहल जनपद सीईओ के पद से हटाकर प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दतिया पदस्थ किया है। देवास जिला पंचायत में पदस्थ सहायक परियोजना अधिकारी संजय कुमार पाटिल को अब कराहल जनपद पंचायत का सीईओ बनाया गया है।

कांग्रेस ने सीईओ शर्मा के विरुद्ध शिकायत कर कहा था कि वे विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं। ऐसे में बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत को फायदा पहुंचाने के लिए उनकी पोस्टिंग विजयपुर जनपद सीईओ के पद पर की गई है।

उधर विजयपुर विधानसभा सीट के रिटर्निंग अधिकारी और राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर उदय सिंह सिकरवार को हटाने की कांग्रेस की मांग पर अभी फैसला पेंडिंग है। इसे लेकर चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है।

विजयपुर उपचुनाव: निर्वाचन आयोग ने कराहल जनपद सीईओ को हटाया Reviewed by on . विजयपुर- मध्य प्रदेश के विजयपुर और बुधनी में होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। निर्वाचन आयोग ने विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में पदस्थ एक जनपद सी विजयपुर- मध्य प्रदेश के विजयपुर और बुधनी में होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। निर्वाचन आयोग ने विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में पदस्थ एक जनपद सी Rating: 0

Leave a Comment

You must be logged in to post a comment.

scroll to top