भोपाल-बुधवार को लोकायुक्त की टीम ने रिटायर्ड जूनियर ऑडिटर रमेश हिंगोरानी के विभिन्न ठिकानों पर छापा मारा। छापेमारी बैरागढ़ स्थित बंगले, गांधीनगर के लक्ष्मी देवी विकयोमल सर्राफ हायर सेकेंडरी स्कूल, किरण प्रेरणा स्कूल और मैरिज गार्डन सहित कुल छह जगहों पर की गई। अब तक की जांच में 90 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति के दस्तावेज बरामद हुए हैं। रमेश हिंगोरानी, जो सतपुड़ा भवन के शिक्षा सचिवालय में तकनीकी शिक्षा विभाग से जूनियर ऑडिटर के पद से रिटायर हुए थे, लेकिन अब उन पर भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति जुटाने के आरोप हैं।
ठिकानों पर छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में सोने और हीरे के आभूषण भी मिले हैं। हिंगोरानी के बैरागढ़ स्थित बंगले से क्रेटा और स्कॉर्पियो सहित चार कारें और पांच दोपहिया वाहन भी जब्त किए गए। उन पर यह भी आरोप है कि उन्होंने भोपाल के गांधीनगर क्षेत्र में सरकारी जमीन पर कब्जा कर उसे करोड़ों में बेचा। दो साल पहले उनके एक मैरिज गार्डन को प्रशासन ने यह कहकर ध्वस्त कर दिया था कि वह सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बना था।
इसके साथ ही, रमेश हिंगोरानी और उनके बेटों पर लक्ष्मी देवी विकयोमल सर्राफ एजुकेशन सोसाइटी के तीन स्कूलों का प्रबंधन अपने नियंत्रण में रखने और बेटों को बिना पर्याप्त योग्यता के संचालक के रूप में नियुक्त करने का आरोप भी है। कहा जा रहा है कि दोनों बेटों को मोटी तनख्वाह का भुगतान किया जा रहा था, जो नियमों के खिलाफ है, क्योंकि शासकीय कर्मचारियों को लाभ के पद पर बने रहने की अनुमति नहीं होती।