भारत के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जहाँ भारत के कमजोर मुसलमानों को चुनावी ध्रुवीकरण के लिए भला-बुरा कहते हैं वहीँ विश्व के ताकतवर मुसलमानों को भारत बुला उनकी खातिरदारी कर रहे हैं.कुछ महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी के ‘क्राउन प्रिंस’ शेख खालिद बिन को भारत आने का निमंत्रण दिया था. क्राउन प्रिंस ने पीएम मोदी के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है, और अब वह रविवार को दो दिवसीय यात्रा पर भारत आएंगे.
नईदिल्ली: विदेश मंत्रालय ने यात्रा की घोषणा करते हुए कहा- कि अल नाहयान की यात्रा भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच मजबूत संबंधों को और प्रगाढ़ करेगी. इसके अलावा नए और उभरते क्षेत्रों में साझेदारी के लिए रास्ते खोलेगी.
बताया जा रहा है कि दो दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और क्राउन प्रिंस द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों पर बातचीत करेंगे. द्विपक्षीय मुद्दों के अलावा, दोनों नेताओं के बीच इजरायल-हमास संघर्ष से उत्पन्न समग्र स्थिति पर भी विचार-विमर्श होने की उम्मीद है. इन सबके अलावा क्राउन प्रिंस राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे, साथ ही महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट भी जाएंगे.