Friday , 20 September 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » हरियाणा में बदली मतदान की तारीख, 5 अक्टूबर को होगी वोटिंग

हरियाणा में बदली मतदान की तारीख, 5 अक्टूबर को होगी वोटिंग

August 31, 2024 10:00 pm by: Category: भारत Comments Off on हरियाणा में बदली मतदान की तारीख, 5 अक्टूबर को होगी वोटिंग A+ / A-

नई दिल्ली :हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख के लिए मतदान अब 1 अक्टूबर को नहीं, बल्कि 5 अक्टूबर को होगा. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर और हरियाणा चुनाव के नतीजे भी 4 अक्टूबर की जगह 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. मतदान की नई तारीख का ऐलान करते हुए भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) ने शनिवार को कहा, ‘यह निर्णय बिश्नोई समुदाय के मतदान के अधिकार और परंपराओं दोनों का सम्मान करने के लिए लिया गया है, जिन्होंने अपने गुरु जम्भेश्वर की याद में आसोज अमावस्या उत्सव समारोह में भाग लेने की सदियों पुरानी प्रथा को बरकरार रखा है.’ इसी महीने चुनाव आयोग के अध्यक्ष राजीव कुमार ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. राजीव कुमार ने बताया था कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 1 अक्टूबर को वोटिंग कराई जाएगी, और 4 अक्टूबर को दोनों राज्यों के नतीजे एक साथ घोषित किए जाएंगे.

हरियाणा में बदली मतदान की तारीख, 5 अक्टूबर को होगी वोटिंग Reviewed by on . नई दिल्ली :हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख के लिए मतदान अब 1 अक्टूबर को नहीं, बल्कि 5 अक्टूबर को होगा. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर और हरियाणा चुनाव के नतीजे भी नई दिल्ली :हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख के लिए मतदान अब 1 अक्टूबर को नहीं, बल्कि 5 अक्टूबर को होगा. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर और हरियाणा चुनाव के नतीजे भी Rating: 0
scroll to top