Saturday , 21 September 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राजनीति » जम्मू-कश्मीर में एकसाथ चुनाव लडेगी कांग्रेस और NC

जम्मू-कश्मीर में एकसाथ चुनाव लडेगी कांग्रेस और NC

August 22, 2024 10:28 pm by: Category: राजनीति Comments Off on जम्मू-कश्मीर में एकसाथ चुनाव लडेगी कांग्रेस और NC A+ / A-

जम्मू कश्मीर- जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को श्रीनगर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नेशनल कांफ्रेंस के मुखिया फारुक अब्दुल्ला से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद कांग्रेस और एनसी में गठबंधन का ऐलान किया गया।

 

 

राहुल गांधी से मुलाकात के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला ने गठबंधन का ऐलान किया। हालांकि, अभी सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर बात नहीं हुई है। उन्होंने कहा, ‘राज्य की सभी 90 सीटों पर दोनों दल एक साथ चुनाव लड़ेंगे। सीटों को आज रात तक फाइनल कर लिया जाएगा। हमें उम्मीद है कि हम फिर से सत्ता में आएंगे। हमारे दरवाजे सभी के लिए खुले हैं।’

इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने श्रीनगर में पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि जम्मू-कश्मीर का प्रतिनिधित्व करना और इसे वापस राज्य का दर्जा दिलाना सबसे जरूरी है। यहां से मेरा खून का रिश्ता है। ऐसे में उम्मीद है कि चुनाव में लोग हमारा साथ जरूर देंगे।

राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि लोकसभा चुनाव में हमने पीएम मोदी का कॉन्फिडेंस तोड़ दिया है। अब उनकी छाती 56 इंच की नहीं रही। वे कंधे झुकाकर चलते हैं। जम्मू-कश्मीर चुनाव में गठबंधन तभी होगा जब कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को इज्जत मिलेगी।

जम्मू-कश्मीर में एकसाथ चुनाव लडेगी कांग्रेस और NC Reviewed by on . जम्मू कश्मीर- जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को श्रीनगर पहुंचे। इस जम्मू कश्मीर- जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को श्रीनगर पहुंचे। इस Rating: 0
scroll to top