बांग्लादेश-पिछले कई दिनों से बांग्लादेश में चल रहे हिंसक प्रदर्शन का असर गुजरात की इंडस्ट्री पर बड़ी तौर पड़ने लगा है. इस प्रदर्शन की वजह से गुजराती व्यापारियों का करीब 1200 करोड़ रुपये बांग्लादेश में फंस गया है. इस प्रदर्शन के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार ठप पड़ गया है. जिसकी वजह से व्यापारियों के करोड़ों रुपये अटक गए हैं. बता दें कि गुजरात से बांग्लादेश को रिएक्टिव डाईज, हैंडलूम उत्पाद, केमिकल्स, पिगमेंट पेस्ट, दवाईयां, APIs और टाइल्स का व्यापार किया जाता है.
गुजराती व्यापारियों को अब इस बात की चिंता है शेख हसीना के इस्तीफे के बाद बांग्लादेशी बैंकों से लेटर्स ऑफ क्रेडिट वर्तमान में वहां की भारत के खिलाफ भावना के कारण सम्मानित नहीं किए जाएंगे.