Friday , 15 November 2024

Home » पर्यावरण » देश में बारिश की झमाझम

देश में बारिश की झमाझम

July 26, 2024 8:25 am by: Category: पर्यावरण Comments Off on देश में बारिश की झमाझम A+ / A-

मौसम-दिल्ली के कई इलाको में देर रात से भारी बारिश हुई. सड़कों पर बारिश से बुरा हाल है. आईएमडी ने राजधानी में 28 जुलाई तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई है.

पुणे शहर के शिवाजीनगर में 66 वर्षों में एक दिन में तीसरी बार सबसे अधिक बारिश हुई है. आईएमडी ने पुणे और उसके आस-पास के इलाकों में लगातार भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान किया गया है और कुछ स्थानों पर ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है. मौसम एजेंसी ने पूर्वानुमान लगाया है: 28 जुलाई तक “आम तौर पर बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश होगी”. 30 जुलाई तक शहर के लिए बारिश की भविष्यवाणी की गई है. अगले पांच दिनों में, तापमान 23 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

राजस्थान में मानसून की सक्रियता के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश और ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव से आने वाले चार से पांच दिनों में पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में बारिश जारी रहने की संभावना है.

देश में बारिश की झमाझम Reviewed by on . मौसम-दिल्ली के कई इलाको में देर रात से भारी बारिश हुई. सड़कों पर बारिश से बुरा हाल है. आईएमडी ने राजधानी में 28 जुलाई तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई है. पुण मौसम-दिल्ली के कई इलाको में देर रात से भारी बारिश हुई. सड़कों पर बारिश से बुरा हाल है. आईएमडी ने राजधानी में 28 जुलाई तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई है. पुण Rating: 0
scroll to top