Friday , 20 September 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » थोक महंगाई दर(WPI) 16 महीने के हाई पर पहुंच कर 3.36 फीसदी

थोक महंगाई दर(WPI) 16 महीने के हाई पर पहुंच कर 3.36 फीसदी

July 15, 2024 7:54 pm by: Category: भारत Comments Off on थोक महंगाई दर(WPI) 16 महीने के हाई पर पहुंच कर 3.36 फीसदी A+ / A-

नई दिल्ली-खुदरा महंगाई के बाद अब थोक महंगाई ने भी आम जनता को झटका दिया है. जहां मई के महीने में थोक महंगाई दर(WPI) 2.61 फीसदी थी, वहीं जून के महीने में यह 16 महीने के हाई पर पहुंचकर 3.36 फीसदी हो गई.
आंकड़ों के मुताबिक, जून 2024 में थोक सब्जियों की कीमतों में 38.76 प्रतिशत का इजाफा हुआ, जहां एक साल पहले इसी महीने में 22 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी. वहीं दालों की कीमतो में 21.64 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई, जो एक साल पहले देखे गए 9.21 प्रतिशत के आंकड़े से ज्यादा है.

फलों की थोक महंगाई दर 10.14 प्रतिशत दर्ज की गई, जहां यह एक साल पहले इसी महीने में 2 प्रतिशत की गिरावट पर थी. जून 2024 में आलू की थोक महंगाई दर 66.38 रही, जबकि पिछले साल इसमें 21.2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी. वहीं जून 2024 में प्याज की थोक महंगाई दर 93.4 प्रतिशत हो गई, जो जून 2023 में 4.30 प्रतिशत की गिरावट से ज्यादा है.

जून 2024 के महीने में अंड़ा, मांस-मछली जैसे खाने-पीने के समान में गिरावट दर्ज की गई, जो कि -3.06 प्रतिशत रही. वहीं जून 2023 में ये 2.68 फीसदी पर रही थी.

थोक महंगाई दर(WPI) 16 महीने के हाई पर पहुंच कर 3.36 फीसदी Reviewed by on . नई दिल्ली-खुदरा महंगाई के बाद अब थोक महंगाई ने भी आम जनता को झटका दिया है. जहां मई के महीने में थोक महंगाई दर(WPI) 2.61 फीसदी थी, वहीं जून के महीने में यह 16 मह नई दिल्ली-खुदरा महंगाई के बाद अब थोक महंगाई ने भी आम जनता को झटका दिया है. जहां मई के महीने में थोक महंगाई दर(WPI) 2.61 फीसदी थी, वहीं जून के महीने में यह 16 मह Rating: 0
scroll to top