पोर्ट ऑफ स्पेन, 6 फरवरी (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका के महान खिलाड़ी जैक्स कैलिस, पाकिस्तानी हरफनमौला शाहिद अफरीदी और श्रीलंका के दो धुरंधरों-माहेला जयवर्धने तथा लसिथ मलिंगा इस साल कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में खेलते नजर आएंगे।
कैलिस को त्रिनिदाद रेड स्टील टीम ने एक लाख डॉलर में खरीदा है जबकि इंग्लैंड के केविन पीटरसन को सेंट लूसिया जोउक्स ने 80 हजार डॉलर में अपने साथ बनाए रखा है।
अफरीदी, जयवर्धने और मलिंगा के अलावा न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज रॉस टेलर भी इस साल सीपीएल में खेलते दिखेंगे।
इस साल क्रिस गेल, सुनील नरेन, ड्वायन ब्रावे और शिवनारायण चंद्रपॉल पहली बार सीपीएल में खेलते दिखेंगे।
आस्ट्रेलिया से क्रिस लिन और ब्रैड हॉग को सीपीएल में इस साल खेलने का मौका मिलेगा। हॉग को गयाना अमेजन वॉरियर्स ने अपने साथ जोड़ा है जबकि लिन जमैका टालावाज के लिए खेलेंगे।