वाशिंगटन, 6 फरवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मास्टरकार्ड के भारतवंशी अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अजय बांगा को व्यापार नीति एवं मध्यस्थता से संबंधित सलाहकार समिति का सदस्य नियुक्त करने की इच्छा जाहिर की है।
वाशिंगटन, 6 फरवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मास्टरकार्ड के भारतवंशी अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अजय बांगा को व्यापार नीति एवं मध्यस्थता से संबंधित सलाहकार समिति का सदस्य नियुक्त करने की इच्छा जाहिर की है।
व्हाइस हाउस ने गुरुवार को बताया किओबामा ने बांगा की नियुक्ति की इच्छा जाहिर की है। बांगा अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) के अध्यक्ष हैं। यह संस्था भारत में निवेश कर रही करीब 300 बड़ी वैश्विक कंपनियों का प्रतिनिधित्व करती है।
ओबामा ने कहा, “ये प्रतिभा और विशेषज्ञता जो ये लोग अपने काम में लेकर आएं हैं, वह हमारी देश को सेवाएं देंगे। मैं उनकी सेवा का आभारी हूं और उनके साथ काम करने की दिशा में देख रहा हूं।”
ओबामा प्रशासन में 20 से अधिक मुख्य पदों पर भारतवंशियों को नियुक्त किया गया है।
बंगा ने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन्स कॉलेज से स्नातक और भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद से एमबीए की डिग्री ली है। वह 2009 से मास्टरकार्ड के अध्यक्ष और सीईओ हैं।
इससे पहले उन्होंने 1996 से 2009 के बीच सिटी बैंक में प्रबंधन स्तर की कई जिम्मेदारियां संभाली थीं, इस दौरान वह सिटीग्रुप एशिया पेसिफिक से जुड़े हुए थे।
वह 1994 से 1996 के बीच पेप्सीको रेस्टोरेंट इंटरनेशनल इंडिया के मार्केटिंग एंड बिजनस डेवलपमेंट के निदेशक के रूप में काम कर चुके हैं।
बांगा ने करियर की शुरुआत नेस्ले इंडिया से की थी, जहां उन्होंने 1981 से 1994 तक कंपनी के बिक्री एवं प्रबंधन विभाग को अपनी सेवाएं दी थीं।
वह मास्टरकार्ड और द डाउ केमिकल कंपनी के निदेशक मंडलों में शामिल रहे हैं। वह द बिजनस काउंसिल के उपाध्यक्ष, बिजनस राउंडटेबल की कार्यकारी कमेटी के सदस्य, विदेश संबंध के परिषद के सदस्य और विश्व आर्थिक मंच के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार परिषद के भी सदस्य हैं।