मेलबर्न, 6 फरवरी (आईएएनएस)। अगले हफ्ते शुरू हो रहे आईसीसी विश्व कप टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह 12 फरवरी को न्यूजीलैंड के शहर क्राइस्टचर्च और आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में आयोजित किया जाएगा।
क्राइस्टचर्च में होने वाले कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्क होगा। इसमें न्यूजीलैंड की प्रसिद्ध कलाकारों में शामिल गिनी ब्लैकमोर, हेले वेस्टेंरा सहित सोलो3 मियो अपनी प्रस्तुती देंगे। साथ ही क्रिकेट दिग्गज रिचर्ड हेडली, स्टीफेन फ्लेमिंग और न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैक्लम भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
दूसरी ओर, मेलबर्न में होने वाले कार्यक्रम में विश्व के पूर्व और मौजूदा दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी में सांस्कृतिक और संगीतमय प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही आतिशबाजी का भी खूबसूरत नजारा भी पेश किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में विश्व कप में हिस्सा ले रही सभी 14 देशों की सांस्कृतिक झलक भी देखने को मिलेगी। साथ ही आस्ट्रेलिया के मनोरंजन जगत की कुछ प्रसिद्ध हस्तियां भी इसमें शिरकत करेंगी।
क्राइस्टचर्च का कार्यक्रम नॉर्थ हेग्ले पार्क में जबकि मेलबर्न का कार्यक्रम सिडनी मायेर म्यूजिक बॉउल में आयोजित किया जाएगा।