new delhi; देश के कई राज्यों में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. इसके चलते लोगों की परेशानिया बढ़ी हुई हैं. गर्मी के प्रकोप के कारण लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है. मंगलवार (28 मई) को भी इसी तरह की स्थिति बनी रही. कई राज्यों में तो गर्मी ने अपनी Half Century ही लगा दी. वहीं मंगलवार को राजस्थान गर्मी के मामले में सबसे ऊपर रहा.
मई के महीने में बस 2-3 दिन का समय बचा हुआ है लेकिन लोगों को गर्मी से किसी भी तरह से कोई राहत नहीं मिल पा रही है. राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तरी भारत के राज्यों में गर्मी ने अपना कहर मचाया हुआ है. मंगलवार को दिल्ली ने भी गर्मी के मामले में अपने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. यहां नजफगढ़ इलाके में पारा 49.8 डिग्री पहुंचा जो कि अब तक का सबसे ज्यादा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक गर्मी से किसी भी तरह से कोई राहत मिलने के आसार नहीं हैं.
दिल्ली में गर्मी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए, यहां अधिकतर इलाकों में पारा 48 डिग्री के पार रहा वहीं नजफगढ़ इलाके में पारा 49.8 डिग्री पहुंच गया. इसके अलावा ऐसा माना जा रहा है कि बुधवार को आसमान साफ रहेगा वहीं तेज गर्म हवाओं से लोग परेशान रहेंगे.
आईएमडी ने राजस्थान के कई जिलों में गर्माी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. मंगलवार को भी राजस्थान के कई हिस्सो में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया गया. आने वाले कुछ दिनों तक यहां गर्मी से कोई राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है.