Friday , 22 November 2024

Home » ख़बरें अख़बारों-वेब से » पंजाब: शंभू स्टेशन पर किसानों का विरोध प्रदर्शन ख़त्म, कहा- भाजपा नेताओं के घरों का घेराव करेंगे

पंजाब: शंभू स्टेशन पर किसानों का विरोध प्रदर्शन ख़त्म, कहा- भाजपा नेताओं के घरों का घेराव करेंगे

May 21, 2024 5:48 pm by: Category: ख़बरें अख़बारों-वेब से Comments Off on पंजाब: शंभू स्टेशन पर किसानों का विरोध प्रदर्शन ख़त्म, कहा- भाजपा नेताओं के घरों का घेराव करेंगे A+ / A-

नई दिल्ली: किसानों ने पटियाला के शंभू रेलवे स्टेशन पर एक महीने से चल रहे ‘रेल रोको’ प्रदर्शन को स्थगित करने की घोषणा करते हुए कहा कि अब वे अपना विरोध जारी रखने के लिए पंजाब और हरियाणा में भाजपा नेताओं के आवासों का घेराव’ करेंगे.

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसान ‘दिल्ली चलो’ विरोध प्रदर्शन के दौरान हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीन किसानों की रिहाई की मांग को लेकर 17 अप्रैल से शंभू रेलवे स्टेशन पर रेल ट्रैक पर बैठे हुए थे.

एसकेएम (गैर-राजनीतिक) और केएमएम अन्य मांगों के अलावा फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी पर केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं.

13 फरवरी को सुरक्षा बलों द्वारा दिल्ली की ओर मार्च रोके जाने के बाद प्रदर्शनकारी किसान अभी भी शंभू और खनौरी सीमाओं पर मौजूद हैं.

पंजाब: शंभू स्टेशन पर किसानों का विरोध प्रदर्शन ख़त्म, कहा- भाजपा नेताओं के घरों का घेराव करेंगे Reviewed by on . नई दिल्ली: किसानों ने पटियाला के शंभू रेलवे स्टेशन पर एक महीने से चल रहे ‘रेल रोको’ प्रदर्शन को स्थगित करने की घोषणा करते हुए कहा कि अब वे अपना विरोध जारी रखने नई दिल्ली: किसानों ने पटियाला के शंभू रेलवे स्टेशन पर एक महीने से चल रहे ‘रेल रोको’ प्रदर्शन को स्थगित करने की घोषणा करते हुए कहा कि अब वे अपना विरोध जारी रखने Rating: 0
scroll to top