नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस ने रविवार (19 मई) को सोशल मीडिया पर फर्जी वोटिंग से जुड़े एक कथित वायरल वीडियो के सिलसिले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. इस वीडियो में युवक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के फर्रुखाबाद लोकसभा सीट के उम्मीदवार के लिए कथित तौर पर आठ बार मतदान करते देखा जा सकता है. ये युवक नाबालिग है और भाजपा से जुड़े एक ग्राम प्रधान का बेटा बताया जा रहा है.
यूपी के मुख्य चुनाव अधिकारी नवदीप रिणवा ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए भारतीय निर्वाचन आयोग से घटना के संबंधित मतदान केंद्र पर दोबारा मतदान की सिफारिश की है. रिणवा ने यह भी कहा कि मतदान दल के सभी सदस्यों को निलंबित करने और अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने के निर्देश जारी किए गए हैं.