दिल्ली -देश के कई हिस्सों में रविवार को भीषण गर्मी के कारण सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. सबसे ज्यादा तापमान दक्षिण पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़ में 47.8 डिग्री सेल्सियस रहा. आईएमडी ने हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी की जानकारी दी है. हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाके भी भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं. धर्मशाला में अधिकतम तापमान 36 डिग्री, ऊना में 44.4 डिग्री, बिलासपुर में 42.4 डिग्री, सोलन में 36.6 डिग्री और कांगड़ा में 40 डिग्री तक पहुंच गया.
मौसम कार्यालय ने दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी कर “संवेदनशील लोगों की अत्यधिक देखभाल” की आवश्यकता पर जोर दिया है. उत्तर प्रदेश, बिहार और गुजरात के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है. भारत में कम से कम आठ स्थानों पर पारा 47 डिग्री सेल्सियस या उससे ज्यादा दर्ज किया गया, नजफगढ़ में तापमान 47.8 डिग्री तक पहुंच गया, जिससे यह पिछले तीन दिन में दूसरी बार देश का सबसे गर्म स्थान बन गया.