नई दिल्ली – छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीट पर सोमवार को पांचवें चरण के चुनाव के लिए मतदान होगा. इस चरण में उत्तर प्रदेश की दो वीआईपी सीट रायबरेली और अमेठी में भी मतदान होगा. रायबरेली से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और अमेठी से बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मैदान में हैं.
इनके अलावा केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की चुनावी किस्मत का फैसला भी इसी चरण में होगा. इस दौर में 4.26 करोड़ महिलाओं और 5,409 ‘थर्ड जेंडर’ के मतदाताओं सहित 8.95 करोड़ से अधिक लोग मतदान करने के पात्र हैं और 94,732 मतदान केंद्रों पर 9.47 लाख मतदान अधिकारी तैनात किए गए हैं. इस चरण में 82 महिलाओं समेत कुल 695 उम्मीदवारों मैदान में हैं.