खरगोन-मध्य प्रदेश के खरगोन में कपास के बीज की वितरण व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार घिरी हुई है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बाद अब अरुण यादव ने बीज वितरण का मुद्दा उठाया है। यादव ने मोहन यादव सरकार को चेतावनी तक दे डाली है कि यदि वितरण ठीक से नहीं हुई तो वे आंदोलन शुरू करेंगे।
अरूण यादव ने ट्वीट किया, ‘किसानों को मांग के अनुसार पर्याप्त कपास के बीज समय पर उपलब्ध कराये जायें। खरगोन में हमारे अन्नदाता साथियों और उनके परिवाजनों को भरी दोपहर में लम्बी लाईन में लगकर बीज प्राप्त करने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। इसके बावजूद उन्हें पर्याप्त मात्रा में कपास का बीज नहीं मिल रहा है।’