Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 इंदौर नगर निगम कर्मियों ने पहनी सेना जैसी वर्दी,विपक्ष ने महापौर से माँगा इस्तीफ़ा | dharmpath.com

Monday , 25 November 2024

Home » राज्य का पन्ना » इंदौर नगर निगम कर्मियों ने पहनी सेना जैसी वर्दी,विपक्ष ने महापौर से माँगा इस्तीफ़ा

इंदौर नगर निगम कर्मियों ने पहनी सेना जैसी वर्दी,विपक्ष ने महापौर से माँगा इस्तीफ़ा

May 16, 2024 10:13 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on इंदौर नगर निगम कर्मियों ने पहनी सेना जैसी वर्दी,विपक्ष ने महापौर से माँगा इस्तीफ़ा A+ / A-

इंदौर-बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए इंदौर नगर निगम में विपक्ष के नेता चिंटू चौकसे ने कहा, ‘नगर निगम प्रशासन ने अतिक्रमण निरोधक दस्ते के कर्मचारियों के लिए सेना की वर्दी का चयन करके सेना का अपमान किया है. ये कर्मचारी ठेले और रेहड़ी-पटरी वालों से जबरन वसूली के लिए कुख्यात हैं.’

चौकसे ने कहा कि दस्ते के सदस्यों द्वारा ‘सेना जैसी’ वर्दी पहनना गैरकानूनी है और नगर निगम को इन कर्मचारियों के लिए ऐसी पोशाक चुनने के अपने फैसले को तुरंत वापस लेना चाहिए.

उन्होंने मेयर पुष्यमित्र भार्गव से इस्तीफा देने की मांग की, और सेना का अपमान करने के लिए निगम आयुक्त शिवम वर्मा को पद से हटाने की सिफारिश की.

निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने कहा कि अतिक्रमण विरोधी दस्ते के कर्मचारियों के लिए नई वर्दी का चयन अनुशासन और उनकी पोशाक में एकरूपता सुनिश्चित करने के लिए किया गया था. उन्होंने आगे कहा, ‘अगर किसी को इस वर्दी पर कोई आपत्ति है तो हम इसकी जांच करेंगे और नियमों के मुताबिक उचित कार्रवाई करेंगे.’

भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 140 के अनुसार कोई भी व्यक्ति अगर सेना की वर्दी जैसा कुछ पहनता है तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है.

इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस मामले पर कहा है कि विशेष ड्रेस कोड से अनुशासन के साथ एकरूपता रहेगी, अभद्रता या विवाद की स्थिति नहीं बनेगी. उन्होंने आगे कहा, ‘इसे सेना की वर्दी से जोड़ना गलत है. सेना की वर्दी और चिह्न कोई अन्य पहन ले तब अपराध है, लेकिन उसी रंग का ड्रेस पहनना अपराध नहीं है.’

इंदौर नगर निगम कर्मियों ने पहनी सेना जैसी वर्दी,विपक्ष ने महापौर से माँगा इस्तीफ़ा Reviewed by on . इंदौर-बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए इंदौर नगर निगम में विपक्ष के नेता चिंटू चौकसे ने कहा, ‘नगर निगम प्रशासन ने अतिक्रमण निरोधक दस्ते के कर् इंदौर-बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए इंदौर नगर निगम में विपक्ष के नेता चिंटू चौकसे ने कहा, ‘नगर निगम प्रशासन ने अतिक्रमण निरोधक दस्ते के कर् Rating: 0
scroll to top