नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद शुक्रवार शाम को तिहाड़ (Tihar) जेल से रिहा हो गए. सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज किए गए मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 1 जून तक अंतरिम जमानत दी है.
अरविंद केजरीवाल की रिहाई से पहले बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता तिहाड़ जेल के बाहर जमा हो गए थे. केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने तिहाड़ जेल के बाहर जश्न मनाते हुए मिठाइयां भी बांटीं.
अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर आप नेताओं में जोश देखने को मिला. AAP नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘यह अभूतपूर्व है, यह एक तरह का चमत्कार है. अभी ये चुनाव जहां है वहां कोई नहीं कह सकता कि चुनाव कहां जाएगा. ऐसे में अरविंद केजरीवाल का बाहर आना, प्रचार करना देश के लिए दिशा मोड़ने वाला रहेगा. इस चुनाव में अभूतपूर्व बदलाव आएंगे. मुझे लग रहा है कि अब चुनाव पलट जाएगा.’भाजपा समझ गई है कि अरविंद केजरीवाल की रिहाई से उन्हें उन राज्यों में भी बड़ा नुकसान होने वाला है जहां AAP लड़ भी नहीं रही है.’