संयुक्त राष्ट्र, 6 फरवरी (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने गुरुवार को बोको हराम के हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। बोको हराम ने बुधवार को चाड की सैन्य टुकड़ियों पर भी हमला किया था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, करीब 7,000 सशस्त्र आतंकवादियों ने कैमरून के फार-नार्थ रीजन के फोटोकॉल शहर में बुधवार सुबह हमला किया, जिसमें चाड के 13 सैनिकों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।
इस दौरान चाड और कैमरून की संयुक्त सैनिकों और आतंकवादियों के बीच भारी गोलीबारी हुई। फोटोकॉल पर आतंकवादियों का कब्जा था, लेकिन कुछ समय बाद ही संयुक्त सेना ने इसे अपने नियंत्रण में ले लिया। इस दौरान 300 आतंकवादी मारे गए।