नई दिल्ली-देश में लोकसभा चुनाव-2024 के तीसरे चरण के तहत 12 राज्यों की 93 सीटों पर आज यानी मंगलवार (7 मई) को मतदान हो रहा है. चुनाव आयोग के कार्यक्रम के अनुसार तीसरे फेज में 94 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन गुजरात की सूरत लोकसभा सीट बीजेपी निर्विरोध जीत गई है. ऐसे में 93 सीटों पर वोटिंग हो रही है. कुल 1331 उम्मीदवार मैदान में हैं.
इस चरण में जिन सीटों पर चुनाव हो रहा है उनमें गुजरात की 25, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10, मध्य प्रदेश की नौ, छत्तीसगढ़ की सात, बिहार की पांच, असम की चार और गोवा की दो सीट के चुनाव शामिल हैं. गुजरात के प्रमुख उम्मीदवारों में गांधीनगर सीट से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पोरबंदर सीट से मनसुख मांडविया और राजकोट सीट से परषोत्तम रूपाला शामिल हैं.
उत्तर प्रदेश की संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली संसदीय सीट पर मतदान हो रहा है. उप्र में इस चरण में 100 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि 1.88 करोड़ मतदाता मतदान कर सकेंगे