भोपाल– मध्य प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हो रही है। राजधानी भोपाल में भी मंगलवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है। यह पौने चार बजे तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हुई। आंधी के कारण कई जगह पेड़ गिर गए वहीं स्ट्रीट वेंडर्स का भी काफी नुकसान हुआ।
भोपाल में 3 से 4 बजे के बीच 74 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। हवा की यह रफ्तार राजा भोज एयरपोर्ट के एटीसी टॉवर में रिकार्ड की गई। धूल भरी आंधी चलने से भोपाल में विजिबिलिटी कुछ देर के लिए डाउन हो गई थी। बारिश के साथ राजधानी के कुछ क्षेत्र में ओले भी गिरे। लालघाटी, कोलार इलाके में छोटे आकार के ओले भी गिरे हैं। कई इलाकों में बिजली गुल हो गई, टीन शेड उखड़ गए।