उज्जैन : 75वें गणतंत्र दिवस (75th Republic Day) के मौके पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) उज्जैन (Ujjain) के दशहरा मैदान (Dussehra Maidan) में ध्वजारोहण किया. इस मौके पर सीएम मोहन ने परेड की सलामी ली और श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया. साथ ही प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस का संदेश दिया. इस दौरान 40 से 50 विभागों की ओर से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं पर तैयार झांकियां निकाली गईं.
इस मौके पर सीएम मोहन यादव ने कहा, ‘मैं खुद को गौरवान्वित महसूस करता हूं कि मुझे धार्मिक नगरी उज्जैन में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में हिस्सा लेने का मौका मिला.’
सीएम मोहन यादव ने अपने संदेश भाषण में कहा, ‘धार्मिक नगरी उज्जैन की पौराणिकता और यहां पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी लोग खुद को गौरान्वित महसूस कर रहे हैं. मैं भी उज्जैन में ध्वज फहराकर खुद को धन्य महसूस कर रहा हूं. राज्यपाल मंगू भाई पटेल भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं. इस प्रकार पूरे मध्य प्रदेश में हर्ष उल्लास के साथ गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया जा रहा है.
इस मौके पर सीएम ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर सहित अन्य महापुरुषों को भी याद किया.