Ayodhya Ram Mandi Darshan New Time: अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला विराजमान हो चुके हैं. 22 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई. प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा है. इन सबके बीच राम मंदिर में दर्शन का नया समय जारी किया गया है. गुरुवार (25 जनवरी) से भक्त सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक रामलला के दर्शन कर सकेंगे.
राम मंदिर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार को भी रामलला के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं की भीड़ के बेहतर प्रबंधन के लिये सभी सम्बन्धित विभागों और जिलों के बीच बेहतर तालमेल बनाने के निर्देश दिये हैं. दोपहर तक करीब तीन लाख लोगों ने रामलला के दर्शन किये. मंदिर को उसके अभिषेक समारोह के एक दिन बाद 23 जनवरी को लोगों के लिए खोल दिया गया था. जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि एक अनुमान के मुताबिक दोपहर तक लगभग तीन लाख लोगों ने राम लला के दर्शन किए.