Book tickets for Ayodhya through IRCTC: अगर आप अयोध्या जा रहे हैं और आईआरसीटीसी एप के जरिए टिकट बुक करते हैं, तो आपको छूट मिलेगी. टूरिस्ट और श्रद्धालु अगर air.irctc.co.in और IRCTC एप के जरिए अयोध्या के लिए फ्लाइट की टिकट बुक करते हैं, तो उनको 500 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा. यह जानकारी IRCTC ने X पर एक पोस्ट के जरिए दी है. जिसमें कहा गया है कि अगर आप 2024 में आईआरसीटीसी एप और वेबसाइट के जरिए राम की नगरी अयोध्या के लिए टिकट बुक करते हैं, तो आपको छूट दी जाएगी. गौरतलब है कि IRCTC टूरिस्टों के लिए देश और विदेश के विभिन्न टूर पैकेज पेश करता रहता है जिसके जरिए टूरिज्म को बढ़ावा मिलता है और टूरिस्ट व श्रद्धालु सस्ते में और सुविधा के साथ विभिन्न धार्मिक स्थलों और टूरिस्ट स्थलों की सैर कर लेते हैं.
IRCTC अपने एप और वेबसाइट के जरिए होटल बुक करने और फ्लाइट की टिकट बुक करने पर भी यात्रियों के लिए छूट के विशेष ऑफर पेश करता रहता है. जैसा कि हम जानते हैं कि सरयू के किनारे बसी अयोध्या नगरी में बन रहे भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को है. जिसमें चार हजार से ज्यागा संत, महतं और महामंडलेश्वर शामिल होंगे. इस आयोजन में 127 संप्रदाय और 13 अखाड़े के संत शामिल हो रहे हैं. हालांकि इस समारोह में वो ही शामिल हो पाएगा जिसको निमंत्रण होगा. लेकिन अगर आप 22 जनवरी के बाद अयोध्या और उसके आसपास की जगहों की सैर के लिए जा रहे हैं तो आईआरसीटीसी एप के जरिए ही टिकट बुक करें और बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड से अगर यह टिकट बुकिंग होती है, तो आपको फौरन 500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. इसके लिए बस आपको 5 हजार रुपये या उससे अधिक के टिकट खरीदने होंगे. आप IRCTC के जरिए टूरिस्ट देश के सभी राज्यों और शहरों में होटल और रिजॉर्ट की बुकिंग कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए टूरिस्टों को ज्यादा मशक्कत भी नहीं करनी पड़ती है. आईआरसीटीसी के जरिए होटल बुक करने के लिए सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.hotel.irctctourism.com/hotel पर विजिट करना होगा और इसे खोलना होगा. इसके बाद आप अपने लिए होटल भी बुक कर सकते हैं.