Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में भव्य राम मंदिर के उद्घाटन का इंतजार पूरे देश को है. मंदिर के मुख्य भवन में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की घड़ी में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. 22 जनवरी को प्रभु राम को उनके भव्य मंदिर के गर्भगृह में विराजमान किया जाएगा. देश के इस उत्सव को और खास बनाने के लिए तिरुमाला तिरुपति देवास्थानम (TTD) ने एक लाख लड्डू अयोध्या भेजने का फैसला किया है. गौरतलब है कि 22 तारीख को देशभर से लाखों लोग अयोध्या पहुंचेंगे. ऐसे में श्रद्धालुओं को ‘श्रीवारी लड्डू’ का प्रसादम बांटेगा.
टीटीडी में कार्यकार धर्म रेड्डी ने बताया कि पूरा देश 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के भव्य उद्घाटन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. ऐसे में हम वहां के भक्तों को तिरुपति लड्डु परसाद बांटेंगे. रेड्डी ने बताया कि TTD ने सद्भावना के रूप में यह निर्णय लिया है.
उन्होंने कहा कि हर एक लड्डु का वजन लगभग 25 ग्राम होगा. यह सामान्य तिरुपति लड्डु के विपरीत है जिसका वजन लगभग 170 ग्राम है. मंदिर निकाय सड़क मार्ग से प्रसादम को अयोध्या ले जाने की व्यवस्था कर रहा है. प्रसादम अभिषेक से एक दिन पहले उपलब्ध होगा और इसकी शेल्फ लाइफ पांच दिनों की होगी.