बगदाद, 5 फरवरी (आईएएनएस)। इराक की सरकार ने गुरुवार को फैसला किया कि बगदाद में रात के समय लगाया जाने वाला कर्फ्यू शनिवार से उठा लिया जाएगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक सरकारी बयान के हवाले से जानकारी दी कि कर्फ्यू हटाने के फैसले को हैदर अल-अबदी के प्रधानमंत्री नियुक्त किए जाने के लगभग छह महीने बाद राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था सुधरने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।
बयान में कहा गया कि राजधानी की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार बगदाद ऑपरेशन कमांड (बीओसी) के साथ बुधवार रात अबदी की मुलाकात के बाद यह फैसला किया गया।
मुलाकात के दौरान अबदी ने लेफ्टीनेंट जनरल अब्दुल आमिर अल-शम्मारी और दूसरे वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों के साथ बातचीत की। बैठक में बगदाद पर लंबे अरसे से लागू रात के कर्फ्यू को हटाने का फैसला किया गया।
बयान में यह भी कहा गया कि अबदी ने बगदाद के कधमिया, अधामिया, मनसौर, कर्राडा और सैदिया के निशस्त्रीकरण भी आदेश दिए।
एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि निशस्त्रीकरण का मतलब सुरक्षा चेकनाकों को हटाना और प्रतिबंध लगाना है।
एक सूत्र के मुताबिक, प्रतिबंध के तहत राजनीतिक पार्टियों के कार्यालयों एवं जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के आवासों पर सुरक्षा गार्ड की संख्या और उनके हथियार पर भी प्रतिबंध लगाए जाएंगे।