कोलंबो, 5 फरवरी (आईएएनएस)। श्रीलंका की एक अदालत ने गुरुवार को लिट्टे के एक शीर्ष नेता कुमारन पथमनाथन के देश से बाहर जाने पर रोक लगा दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पथमनाथन का नाम इंटरपोल के वांछितों की सूची में शामिल है। उस पर हथियारों की तस्करी और आपराधिक षड्यंत्र रचने सहित कई आरोप हैं।
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या और आतंकवाद-रोधी अधिनियम और इंडियन एक्सप्लोजिव एक्ट के उल्लंघन मामले में भी उसकी तलाश है।
श्रीलंका सरकार द्वारा 2009 में लिट्टे को मिली हार के बाद उसे इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उसे मलेशिया में गिरफ्तार कर श्रीलंका भेजा गया था, लेकिन तत्कालीन राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने उसे रिहा कर दिया था।
हालांकि, राजपक्षे को चुनाव में मिली हार के बाद एकबार फिर उसकी गिरफ्तारी की मांग शुरू हो गई।
नई सरकार के गठबंधन सहयोगी जनता विमुक्ति पेरामुना (जेवीपी) ने पथमानथन की गिरफ्तारी और उसके खिलाफ अभियोग चलाने का आदेश प्राप्त करने के लिए याचिका दायर की थी।
याचिका पर सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति ए.एच.एम.डी. नवाज और न्यायमूर्ति विजित मालागोडे ने उसकी पासपोर्ट को जब्त करने के आदेश दिए।