नई दिल्ली:भारतीय संसद पर बीते दिनों हुए स्मोक अटैक से सांसद के साथ-साथ आम जनता भी डर गई है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं सुरक्षा से जुड़े आठ कर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं. संसद की सुरक्षा में सेंध की घटना के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का पहला बयान सामने आया है. उन्होंने शनिवार (16 दिसंबर) को कहा कि इसके पीछे बेरोजगारी और महंगाई कारण हैं.
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की नीतियों के कारण हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘सुरक्षा में चूक हुई है, लेकिन यह क्यों हुआ? सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का मुद्दा है, जिसे लेकर पूरे देश में उबाल है.’’
2001 में संसद पर आतंकवादी हमले की बरसी पर बुधवार (13 दिसंबर) को एक बड़ी सुरक्षा चूक का मामला सामने आया था. दरअसल, दो व्यक्ति (सागर शर्मा और मनोरंजन डी) शून्यकाल के दौरान दर्शक दीर्घा से लोकसभा के अंदर कूद गए और ‘केन’ से पीले रंग का धुआं छोड़ा. घटना के तत्काल बाद दोनों को पकड़ लिया गया था.