दुबई, 5 फरवरी (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने उम्मीद जताई कि 14 फरवरी से शुरू हो रहे 11वें आईसीसी विश्व कप से एकदिवसीय क्रिकेट को नई उर्जा मिलेगी, जिसकी लोकप्रियता पर टी-20 आने के बाद से असर पड़ने लगा है।
हाल के कुछ वर्षो में टी-20 और टेस्ट मैचों की बढ़ती लोकप्रियता के बीच एकदिवसीय क्रिकेट में दर्शकों का अभाव देखा गया और आशंका जताई जाने लगी थी कि एकदिवसीय क्रिकेट अपनी प्रासंगिकता खोता जा रहा है।
रिचर्डसन ने हालांकि गुरुवार को इस बात पर जोर दिया कि वैश्विक स्तर पर एकदिवसीय प्रारूप अब भी अपना स्थान बरकरार रखे हुए है।
आईसीसी की ओर से जारी विज्ञप्ति में रिचर्डसन के हवाले से कहा गया है, “एकदिवसीय प्रारूप कई देशों में लोकप्रिय है। अभी दक्षिण अफ्रीका में हुई श्रृंखला के दौरान बड़ी संख्या में लोग मैच देखने पहुंचे। इसके अलावा भारत सहित कुछ और देशों का उदाहरण लिया जा सकता है जहां यह लोकप्रिय है।”
रिचर्डसन के अनुसार, “मुझे लगता है कि एकदिवसीय क्रिकेट, टेस्ट और टी-20 के बीच एक सेतु की तरह है। कुछ नए नियमों ने इस प्रारूप को और आक्रामक और आकर्षक बनाने में मदद की है। मेरे हिसाब से विश्व कप भविष्य के लिए एकदिवसीय प्रारूप को और मजबूती प्रदान करेगा।”
रिचर्डसन ने उम्मीद व्यक्त करते हुए कहा कि यह विश्व कप अच्छे क्रिकेट और रोमांचक मुकाबले का एक बेहतरीन उदाहरण पेश करने में सफल होगा।